यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में तीन और आरोपियों को इटवा पुलिस ने रविवार को पचपेड़वा तिराहे से गिरफ्तार किया है। सभी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि बरामद किया है। वहीं मोहाना पुलिस ने देवरिया जिला निवासी आरोपित अभ्यर्थी विष्णु कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया है। विष्णु की जगह सॉल्वर परीक्षा देता पकड़ा गया था और विष्णु फरार था।
सॉल्वर गैंग के गुर्गों की धरपकड़ में जुटी है पुलिस: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान 17 व 18 फरवरी को इटवा समेत जिलेभर में 10 सॉल्वर, अभ्यर्थी व मीडिएटर पकड़े गए थे। मामले में केस दर्ज करने के बाद से पुलिस टीम सॉल्वर गैंग के गुर्गों की धरपकड़ में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम नीरज कुमार शर्मा निवासी पश्चिम चम्पारण,अमित कुमार निवासी छपरा और राहुल सिंह निवासी आरा बताया है।