सभी विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे : DM



सभी विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे : डीएम

सभी विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे

आगरा। गर्मियों की छुट्टी में भी कुछ विद्यालय संचालित किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त माध्यमिक और बेसिक विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके उपरांत भी विद्यालय संचालन की सूचना मिलेगी तो ऐसे विद्यालय प्रबंधनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी



Agra. Complaints are being received about some schools being run even during summer vacations. On this, District Magistrate Bhanu Chandra Goswami has instructed the District School Inspector to close all the secondary and basic schools with immediate effect till June 30. Even after this, if information about school operations is received, action will be taken against such school managements.