शिक्षा से वंचित बच्चों को लाया जाएगा स्कूल




बहराइच। शिक्षा क्षेत्र पयागपुर में 400 बच्चे शिक्षा से दूर हैं। वे स्कूल नहीं आ रहे हैं। विभाग की ओर से हाल ही में कराए गए सर्वे के दौरान इसका खुलासा हुआ है। 18 जून को स्कूल खुलते ही ड्रॉप आउट बच्चों को जल्द ही स्कूल लाया जाएगा। वहीं नए शिक्षा सत्र में पूरे ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में 1,611 बच्चों का दाखिला हुआ है।


जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी परिषदीय विद्यालयों में एक महीने के लिए छुट्टी कर दी गई थी। 18 जून को सभी विद्यालय खुल रहे हैं।



पयागपुर के एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि पयागपुर ब्लॉक क्षेत्र में 169 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें नए शिक्षा सत्र 2024-25 में 1611 नए छात्र- छात्राओं का नामांकन हुआ है। 18 जून को स्कूल खुलते ही नए बच्चों का दाखिला शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 400 बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें शिक्षक घर-घर जाकर स्कूल लाए जाने का करेंगे।