PRIMARY KA MASTER: विभाग से नहीं मिली विदेश जाने अनुमति, फिर भी शिक्षिका पहुंच गई कनाडा


विभाग से नहीं मिली अनुमति, शिक्षिका पहुंच गई कनाडा


पीलीभीत। विदेश जाने से पहले संबंधित विभाग से अनुमति लेना जरूरी होता है। बावजूद इसके एक शिक्षिका अधिकारियों से अनुमति न मिलने के बाद भी कनाडा पहुंच गई। जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद बीईओ ने बीएसए को आख्या भेजी है।






मामला मरौरी ब्लॉक के गांव चंदोई के कंपोजिट स्कूल का है। यहां तैनात इंचार्ज अध्यापिका साजदा खातून स्कूल में अवकाश होने से पहले 16 मई को स्कूल आईं थीं। बाद में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद विदेश यात्रा पर कनाडा निकल गईं। शिक्षिका के विदेश यात्रा पर जाने की जानकारी अधिकारियों को हुई, तो सभी दंग रह गए।


इसके बाद बीईओ मरौरी ने शिक्षिका से संपर्क किया तो उनके कनाडा जाने की पुष्टि हो गई। बीईओ ने विभागीय कार्रवाई के अलावा वेतन रोकने की संस्तुति की है।

शिक्षिका के बिना अनुमति कनाडा जाने की जांच में पुष्टि हुई है। जांच आख्या बनाकर कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजी गई है।

– शिवशंकर मौर्य, खंड शिक्षाधिकारी, मरौरी