07 June 2024

पदोन्नति के लिए 10 जून से शिक्षक संघ का करेगा आंदोलन



प्रयागराज। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने बताया कि एलटी से प्रवक्ता के लिए 10 विषयों में 14 वर्ष से पदोन्नति नहीं हुई है। एडी, जेडी और डीआईओएस की लापरवाही से यह प्रक्रिया लंबित है। कहा कि अफसरों और निदेशालय के लिपिकों ने वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी की। इससे मामला कोर्ट गया और फैसला न होने से पदोन्नति रुक गई है। इसके अलावा शिक्षकों की कई अन्य समस्याएं है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उनका संगठन 10 जून से निदेशालय में प्रदर्शन करेगा।