नौ जून को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा


प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी करेगा। प्रवेश परीक्षा नौ जून को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। पहली पाली में हिंदी व अंग्रेजी भाषा की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में कला, विज्ञान वर्ग की परीक्षा संपन्न होगी। विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश



परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए हैं। एमडीपीजी कॉलेज, पीबीपीजी कॉलेज, पीबी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, केपी कॉलेज और पीजी कॉलेज पट्टी में दो केंद्र बनाए गए। पीजी कॉलेज पट्टी में ब्लॉक ए और ब्लॉक बी दो केंद्र रहेंगे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय पीजी कॉलेज पट्टी के प्राचार्य प्रो. अखिलेश पांडेय को नोडल अधिकारी नामित किया है। परीक्षा की तिथि नजदीक

आने पर केंद्रों पर तैयारियां तेज हो गईं। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों को तैनात किया जाएगा। नोडल अधिकारी प्रो. अखिलेश पांडेय ने बताया कि परीक्षा की तैयारी को लेकर बृहस्पतिवार को एमडीपीजी कॉलेज का निरीक्षण किया गया। सभी केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।