*अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण*
11 जून 2024
अपडेट ...
सुबह से अब तक....
आज भी शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के आवास मे रिलीविंग हेतु ज्ञापन देने को मिला। माननीय मुख्यमंत्री जी की अनुपस्थिति में उनके osd ने ज्ञापन लेकर उस पर शीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया।
*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के आवास में उनके OSD को ज्ञापन दिया गया वहाँ भी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया*
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी ने *हमारे प्रतिनिधि मंडल से कहा-"आज हम आपकी बात कैबिनेट मीटिंग में रखेंगे।"*
प्रतिनिधि मंडल में अनुराग तिवारी ,निर्भय सिंह, भीमसेन,सिद्धार्थ यादव,आशा कुशवाहा, अंजली गुप्ता,अंशु यादव आदि थे।
इसके पश्चात प्रमुख सचिव से मिलने भी गए। उसके पश्चात हम लोग प्रदेश भाजपा कार्यालय भी गए।
वहाँ कार्यालय प्रभारी से अपनी समस्या से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री से इस सम्बंध में वार्ता करने हेतु आश्वस्त किया।
*कुल मिलाकर यह पुख्ता जानकारी मिली है कि हम लोगों की फ़ाइल पर आज निर्णय ले लिया गया है। जल्द ही इसका आदेश जारी होगा।*
हमें जो व्यक्तिगत जानकारी अपने स्त्रोतों से मिली है उसके अनुसार आप सभी को आज से कल तक मे वांछित परिणाम आदेश के रूप में मिल जाएगा।
*जब तक आदेश सामने न आ जाये अपने स्तर से सभी को प्रयास जारी रखना है*
आपका साथी