अब मोबाइल फोन पर मिलेंगे परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के परीक्षा परिणाम


लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि समय-समय पर सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर काम में लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही छात्रों का परीक्षा परिणाम इस सत्र से मोबाइल फोन पर भी भेजा जाए। वह सोमवार को समग्र शिक्षा



परियोजना परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.


उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प से गत पांच वर्षों में विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11,868 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए यूपी डेस्को या विभाग को 23,736 टैबलेट खरीदने के लिए सैद्धांतिक सहमति दी गई। वहीं

3,530 परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सेटअप करने और 1,515 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में आईसीटी लैब बनाने का काम यूपीएलसी या विभाग द्वारा कराने को भी सैद्धांतिक सहमति दी गई। कार्यकारी समिति ने 92 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए श्रीट्रॉन इंडिया और 280 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए उप्र इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन को कार्यदायी संस्था नामित किया गया