विभाग के खाली पदों का अधियाचन मांगा

लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने विभाग के रिक्त पदों का अधियाचन शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं ताकि खाली पड़े पदों को भरा जा सके।



उन्होंने यह भी कहा है कि विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारी 30 जून तक अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा मानव सम्पदा पोर्टल पर जरूर अपलोड कर दें। यह भी कहा है कि उपभोक्ता से संबंधित सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। वह मंगलवार को विधान सभा स्थित सभाकक्ष में उपभोक्ता मामले विभाग से संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।