कक्षा एक-दो के बच्चों को मिलेंगी एनसीईआरटी की किताबें


प्रयागराज। प्रदेश के एक लाख से अधिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक व दो के लाखों बच्चों को शैक्षिक सत्र 2024-25 शुरू होने के ढाई महीने बाद नि:शुल्क किताबें मिलेंगी।



पहली बार राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें कक्षा एक व दो में लागू की जा रही हैं। किताबों को यूपी के परिप्रेक्ष्य में दोबारा लिखने में समय लग गया। एक अप्रैल को सत्र शुरू होने पर कक्षा एक व दो बच्चे अब तक इंतजार कर रहे हैं।