नवगठित शिक्षा सेवा चयन आयोग की पहली बैठक के डेढ़ महीने बाद भी उसके मिनट्स जारी नहीं हो सके हैं। कार्यवाहक अध्यक्ष और प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोग परिसर में आठ मई को पहली बैठक हुई थी। उस बैठक में क्या निर्णय हुए उसकी जानकारी अब तक किसी को नहीं है। बैठक में राम सुचित, योगेन्द्र नाथ सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, विमल कुमार विश्वकर्मा, कीर्ति गौतम, डॉ. विनोद कुमार सिंह समेत सभी सदस्य मौजूद थे।