अध्यापक पुरस्कार की अहर्ता में संशोधन की मांग

 प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए अहर्ता संशोधन की मांग उठाई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने इसको लेकर शिक्षा निदेशक को अपना मांग पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि अहर्ता संबंधी जो दिशा निर्देश हैं उसके अनुसार छात्र नामांकन 150 से कम, उच्च प्राथमिक विद्यालय में 105 से कम और कंपोजिट विद्यालय में 255 से कम वाले विद्यालयों के शिक्षक पुरस्कार आवेदन के लिए अर्ह नहीं हैं। 


शिक्षक नेता ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस व्यवस्था से सैकड़ों उत्कृष्ट शिक्षक आवेदन से वंचित रह जाएंंगे। ऐसे में उत्कृष्ट शिक्षकों के कार्यों को देखते हुये दिशा निर्देश में संशोधन किया जाये। शिक्षक नेता ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं का जनपद के अंदर और अंर्तजनपदीय स्थानांतरण जल्द किए जाने को निर्देश जारी किए जाएं। क्योंकि इसके लिए शिक्षक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।