आदेश : दिनांक 12-07-2024 को 10-10 विद्यालयों का स्थलीय पर्यवेक्षण / निरीक्षण कराते हुये परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन के प्रयोग की जानकारी सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिक को प्रदान करते हुये पंजिकाओं की आन लाइन फीड़िग टैब के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चत करें


विषय-उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन के संबंध में।


उपरोक्त विषयक महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः महानिदेशक / गुण०वि०/ टाइम एण्ड मोशन/2885/2024-25 दिनांक 05 जुलाई 2024 के एवं महानिदेशक / गुण०वि०/ टाइम एण्ड मोशन/2290/2024-25 दिनांक 18 जून 2024 द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन के संबंध निर्देश प्रदान किये गये है।

अस्तु आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 12-07-2024 को 10-10 विद्यालयों का स्थलीय पर्यवेक्षण / निरीक्षण कराते हुये परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन के प्रयोग की जानकारी सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिक को प्रदान करते हुये पंजिकाओं की आन लाइन फीड़िग टैब के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चत करें। संलग्नक-उक्तवत् ।