सैदनगर (रामपुर)। ग्राम पंचायत लालपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका फरहा नकी (35) ने बुधवार को वहल्ला नदी में कूदकर जान दे दी। वह
मुरादाबाद के मोहल्ला आजादनगर की रहने वाली थीं। गाजियाबाद की फार्मेसी कंपनी में कार्यरत शिक्षिका के पति सुहेल जैदी ने कहा है कि पत्नी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से तनाव में थीं। हालांकि सुहेल ने ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।