माध्यमिक, बेसिक के स्कूलाें में मनाया जाएगा शिक्षा सप्ताह

 ललितपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार साल पूरे होने पर शिक्षा विभाग में 22 जुलाई से शिक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें सात दिनों तक विद्यालयों में शिक्षा को लेकर गतिविधियां होंगी। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।



जिले में संचालित माध्यमिक विद्यालयों, परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूरे होने पर 22 जुलाई से शिक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत हर दिन गतिविधियां होंगी, इसमें टीएलएम डे, एफएलएन डे, स्पोर्ट्स डे, कल्चर डे, स्किलिंग और डिजिटल इंसटेटिव डे, इको क्लब सहित अन्य बिंदुओं को लेकर कार्यक्रम कराए जाएंगे। डीआईओएस ओेमप्रकाश सिंह ने बताया कि शिक्षा सप्ताह मनाने के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है।