आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में छापा

प्रयागराज। आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने शुक्रवार को बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज में छानबीन की। लगभग एक घंटे टीम ने कर्मचारियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला।



आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही एसटीएफ टीम अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की छानबीन में पता चला कि इस कॉलेज से भी परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज के कर्मचारी अर्पित विनीत यशवंत की भूमिका सामने आई थी। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अर्पित विनीत यशवंत के बारे में कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान एसटीएफ ने दस्तावेज भी खंगाला और फुटेज भी देखा। एसटीएफ की छापेमारी से कॉलेज में खलबली है। एसटीएफ की टीम के जाने के बाद कॉलेज के कर्मचारियों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली।