माध्यमिक शिक्षक डीआईओएस कार्यालय में धरने पर बैठे


बहराइच, लंबित मांगों की अनदेखी से आहत माध्यमिक शिक्षक शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। शिक्षकों का कहना है कि लंबे समय से सिर्फ आश्वासनों की घुट्टी पिलाई जा रही है। कहा कि उनकी एक भी मांग को पूरा करना तो दूर कोई कदम तक नहीं उठाया गया है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। शिक्षक हक की आवाज बुलंद करेंगे।



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर मंडलीय मंत्री डॉ. श्रवण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षकों ने डीआईओएस

डीआईओएस कार्यालय गेट पर धरने पर बैठे शिक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एनपीएस शिक्षकों के हित में नहीं है। इसको तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाना चाहिए। राज्य कर्मचारी की तरह शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। तदर्थ

शिक्षकों का भी स्थाईकरण होना चाहिए। जिलाध्यक्ष ललित दीक्षित ने कहा कि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवा को जोड़ा जाना चाहिए। 16 सूत्रीय मांगपत्र डीआईओएस को सौंपा गया। कामेश चंद्र, जर्नादन, सुमन, दीपक, शिव सम्राट, नागेंद्र दत्त, साधना मौजूद रहे।