यूपी के तराई के इलाकों में आज भारी बारिश के आसार,यहां भारी बारिश की संभावना




लखनऊ। मौसम विभाग ने प्रदेश के तराई इलाकों समेत पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार से मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार को अवध व पूर्वांचल समेत कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई। वहीं, हमीरपुर में सर्वाधिक 174 मिमी बारिश दर्ज की गई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 21 जुलाई से मानसून के सामान्य स्थिति में आने पर प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

शुक्रवार को बाराबंकी में 30.4 मिमी, बलिया में 26 और इटावा में 17 मिमी बारिश हुई। अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रयागराज में सर्वाधिक 39.7 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 38.8 और

कानपुर में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, प्रदेश में न्यूनतम तापमान सबसे कम बस्ती में रिकॉर्ड किया गया है। वहां न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके बाद बाराबंकी व गोरखपुर में 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

यहां भारी बारिश की संभावना : सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर,

लखीमपुरखीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास क्षेत्र।

यहां वज्रपात की चेतावनी : सीतापुर, लखीमपुरखीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन व आसपास इलाके।