बेसिक स्कूल की शिक्षिका पर बच्चों को पीटने का आरोप

 बरखेड़ा। बेसिक स्कूल की शिक्षिका पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बच्चों की पिटाई करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी गई है। पिटाई से एक बच्चे का चेहरा और कान सूजने की बात भी कही गई है।




बरखेड़ा क्षेत्र के गांव प्रतापदांडी निवासी महिला गुड्डी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके व उसकी जेठानी के बच्चे एक बेसिक स्कूल में पढ़ते हैं। आरोप है कि विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका अक्सर बच्चों को अपमानित करती है। बृहस्पतिवार को शिक्षका ने बच्चों की जमकर पिटाई की और स्कूल से भगा दिया। पिटाई से एक बच्चे का चेहरा और कान सूज गया। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।