11 हजार बेसहारा बच्चों को सरकार ने दिये 14 करोड़


लखनऊ,प्रदेश सरकार स्पॉन्सरशिप योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 20 हजार और बेसहारा बच्चों को सहायता राशि देगी। इस योजना में 18 साल तक के ऐसे बच्चों को चार हजार रुपये प्रति माह मदद की जाती है।



प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के मिशन वात्सल्य कार्यक्रम के तहत इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11,860 बच्चों को 14 करोड़ 23 लाख रुपये की मदद कर चुकी है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव बी. चंद्रकला के मुताबिक बेसहारा बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये योगी सरकार ने 17 जुलाई, 2022 को स्पॉन्सरशिप योजना को मंजूरी दी थी। इसमें केन्द्र 60 और प्रदेश सरकार 40 प्रतिशत खर्च वहन करती है। वर्ष 2023-24 में 7,018 बच्चों को नौ करोड़ से अधिक की राशि मदद के लिये दी थी।