कांस्टेबल जीडी भर्ती के आवेदन पांच से

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब पांच सितंबर से लिए जाएंगे।



पूर्व में जारी सूचना के मुताबिक आवेदन मंगलवार से शुरू होने थे। हालांकि आयोग की ओर से मंगलवार को वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक प्रशासनिक कारणों से आवेदन की अधिसूचना अब पांच सितंबर को जारी होगी। पिछली भर्ती के लिए देशभर से 47,45,501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आवेदन के समय संभावित पदों की 26146 थी जो बाद में बढ़कर 46617 हो गई थी।