पुरानी पेंशन के लिए संगठनों का जारी रहेगा संघर्ष



लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा है कि लंबे आंदोलन और पुरानी पेंशन की बहाली की मांग पर एनपीएस को यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) में बदलना लंबे आंदोलन का ही परिणाम है। इसी तरह आगे चलकर पुरानी पेंशन भी मिलेगी।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पूर्व में शिक्षक-कर्मचारी के संयुक्त व चरणबद्ध आंदोलनों के परिणामस्वरूप पीएम मोदी और एनजेसीए (नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ एक्शन) के केंद्रीय नेतृत्व से वार्ता हुई है। निश्चित ही यह कदम पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए सकारात्मक संदेश है। उम्मीद है कि अब पुरानी पेंशन बहाली का सकारात्मक हल निकलेगा। एनपीएस को यूपीएस में बदलकर पीएम ने अभी खिड़की खोली है। इस सकारात्मक रुख से पुरानी पेंशन के दरवाजे भी खुलने के संकेत हैं। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के चेयरमैन संतोष तिवारी ने कहा कि हमें तो पुरानी पेंशन ही चाहिए। इससे इतर कुछ भी स्वीकार नहीं है। अन्य योजना लाकर कर्मियों को भ्रमित न किया जाए। ब्यूरो