21 August 2024

रोटरी में बेसिक शिक्षा निदेशक बने पीयूष सिंह

लखनऊ। रोटरी एलीट क्लब ऑफ लखनऊ ने पीयूष सिंह चौहान को बेसिक शिक्षा, साक्षरता एवं युवा मामलों का निदेशक बनाया है। पीयूष सिंह चौहान एसआर ग्रुप के वाइस चेयरमैन हैं ज्जिनको वर्षों की शिक्षा, संगठन, संस्थान का नेतृत्व करने का अनुभव है। पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि मैं रोटरी एलीट क्लब ऑफ लखनऊ में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। सभी को ये विश्वास दिलाता हूं कि लगन और ईमानदारी से पद का निर्वहन करूंगा।