*समायोजन प्रकरण में आज लखनऊ बेंच में हुई सुनवाई का सार*
आज पूर्ण रूप से कनिष्ठ वरिष्ठ के मुद्दे पर बहस हुई,
सरकारी वकील द्वारा शासन और इलाहाबाद का हवाला दिया गया कि वहीं से फिक्स हो गया है की जूनियर का किया जाए, जिसका पूर्ण विरोध परिहार सर व सेठ सर द्वारा किया गया, जिससे जज साहब भी सहमत दिखे।
कम समय होने के कारण आज फाइनल रिजल्ट नहीं आया, दिनांक 23 अगस्त की डेट पुनः लगा दी गयी है।
किन्तु आज की बहस से ये फाइनल हो गया कि सीनियर/जुनियर मुद्दा ही टेकअप होगा अब अगली सुनवाई में।