फिर से आयेगी सरप्लस शिक्षकों की सूची और आपत्ति की बढ़ेगी डेट

 
सभी BSA ध्यान दें




सभी जनपदों द्वारा सरप्लस शिक्षक तथा रिक्ति वाले विद्यालयों की स्थिति देखने के उपरान्त बड़ी मात्रा में डाटा संशोधन यथा एनरोलमेंट, शिक्षकों की जनपद नियुक्ति तिथि, कैडर, विद्यालयों का UDISE कोड, रूरल/अर्बन इत्यादि संशोधन हेतु अनुरोध पत्र प्रेषित किए गए हैं।





जिन पर अभी कार्य संपादित किया जा रहा है। इसके उपरांत पुनः आपको पोर्टल पर रिवाइजड सरप्लस शिक्षक तथा डेफिसिट विद्यालयों की सूची प्रदर्शित होगी, जिसे लॉक करने के उपरांत आपके द्वारा नोटिस बोर्ड पर चश्पा किया जाएगा।




तदोपरांत ही शिक्षकों द्वारा दिए जाने वाले आपत्ति का विकल्प ऑनलाइन एक्टिवेट होगा।



सभी जनपदों द्वारा सरप्लस शिक्षक तथा रिक्ति वाले विद्यालयों की स्थिति देखने के उपरान्त बड़ी मात्रा में डाटा संशोधन यथा एनरोलमेंट, शिक्षकों की जनपद नियुक्ति तिथि, कैडर, विद्यालयों का UDISE कोड, रूरल/अर्बन इत्यादि संशोधन हेतु अनुरोध पत्र प्रेषित किए गए हैं।



जिन पर अभी कार्य संपादित किया जा रहा है। इसके उपरांत पुनः आपको पोर्टल पर रिवाइजड सरप्लस शिक्षक तथा डेफिसिट विद्यालयों की सूची प्रदर्शित होगी, जिसे लॉक करने के उपरांत आपके द्वारा नोटिस बोर्ड पर चश्पा किया जाएगा।



तदोपरांत ही शिक्षकों द्वारा दिए जाने वाले आपत्ति का विकल्प ऑनलाइन एक्टिवेट होगा।