25 August 2024

प्राइमरी स्कूल में मदरसा चलाने वाले तीन गिरफ्तार



कोन (सोनभद्र), । कोन विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाखाड़ में रगरम टोला प्राथमिक विद्यालय में मदरसा चलाने के आरोप में मौलाना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि तीनों ने बांस-बल्ली लगाकर विद्यालय जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया था। प्रधानाध्यापक पर जबरन बच्चों को उर्दू पढ़ाने के लिए
दबाव बनाया। आरोप है कि लगभग 15 दिनों से प्राथमिक विद्यालय रगरम में तैनात सहायक अध्यापक की मदद से स्कूल का समय खत्म होने के बाद मदरसे



का संचालन किया जा रहा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमीन अहमद अंसारी ने लिखित तहरीर दी है कि मौलाना जहीरुद्दीन, जमशेर और साबिर हुसैन ने स्कूल के बाहर बांस बल्ली लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया था। वे जबरन उर्दू पढ़ाने का दबाव बना रहे थे।