10 September 2024

एडेड कॉलेजों में वेतन वितरण की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग



माध्यमिक शिक्षा मंत्री व शिक्षा महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन


लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालय प्रबंधक सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 के अधिनियम के तहत वेतन वितरण की पूर्व की व्यवस्था को बहाल की जाए। इसके साथ ही शिक्षा अधिकारियों द्वारा असंवैधानिक व अमर्यादित पत्र प्रबंधकों को निर्गत किए जाने के संबंध में रोक लगाई जाए। इस अवसर पर संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार, महामंत्री मनमोहन तिवारी, पूर्वांचल प्रभारी गजेंद्र सिंह, मध्यांचल प्रभारी, प्रभाकर श्रीवास्तव, पश्चिमांचल प्रभारी दीपक द्विवेदी उपस्थित रहे।