04 December 2024

विदेश प्रशिक्षण, विदेश विदेश सेवायोजन, गोष्ठी, सेमिनार तथा व्यक्तिगत कार्यों से विदेश जाने हेतु सरकारी सेवकों को अनुमति प्रदान किये जाने सम्बंधित 18 मई 2012 का आदेश


कोई शिक्षक घूमने जाना चाहता तो जा सकता है, क्योंकि निजी अवकाश से निजी काम के लिए आप कहीं भी जा सकते है।
विषम परिस्थितियों में मुख्यालय छोड़ने से पहले सूचित कर सकते है परंतु उसके लिए भी बाध्य नहीं है।
अनुमति की आवश्यकता तब है जब आप सरकारी कार्य से विशेष अवकाश की मांग करते है।

18 मई 2012 का आदेश👆