प्रयागराज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। सीबीएसई के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 49 जिलों में 10वीं-12वीं के कुल 444375 (267449 छात्र एवं 176925 छात्राएं) बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।