वीर अब्दुल हमीद का स्कूल पर अंकित नाम हटाया
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का • विद्यालय पर अंकित नाम हटा दिया गया है। अब इसे पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय धामुपुर कर दिया गया है। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बलिदानी के परिवार और स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उन्होंने फोन से बीएसए से भी शिकायत दर्ज कराई है।
गांव धामुपुर के वीर सपूत अब्दुल हमीद ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तानी पैटन टैंकों को ध्वस्त कर भारत देश का मान बढ़ाया था। पौत्र जमील आलम का कहना है कि गांव के विद्यालय का नामकरण वीर अब्दुल हमीद के नाम पर किया गया था। लेकिन विद्यालय प्रशासन ने
उनका नाम हटा दिया है। उन्होंने इस फैसले को बलिदानी का अपमान बताया है। कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। इस संबंध
में बीएसए हेमंत राव ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने अवगत कराया है कि अभिलेखों में कभी भी वीर अब्दुल हमीद का नाम अंकित नहीं किया गया है।