वित्त विभाग से 8वां वेतन अयोग मांगा

लखनऊ। आठवें वेतन आयोग के लिए कर्मचारी संगठनों ने वित्त विभाग के माध्यम से अपनी मांगें रखी हैं। सचिवालय संघ ने समीक्षा अधिकारियों का ग्रेड पे 5400 से समकक्ष करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इसी क्रम में उच्च पदों पर भी इसी हिसाब से इजाफा किया जाए।



सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती ने वित्त विभाग के विशेष सचिव को सौंपे मांग पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार की तरह ही प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को भत्ते दिए जाएं।


एसीपी की ऐसी व्यवस्था हो कि 25 साल की सेवा के बाद सभी कर्मचारियों को कम से कम तीन एसीपी मिले। केंद्र सरकार के समान यात्रा भत्ता, अवकाश यात्रा भत्ता आदि के नियम हर दो साल में निर्धारित करते हुए तर्कसंगत बनाए जाएं।