मानव सम्पदा पोर्टल पर समस्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों के पैन नम्बर त्रुटिरहित अंकित होने के सम्बंध में।

 विषय : मानव सम्पदा पोर्टल पर समस्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों के पैन नम्बर त्रुटिरहित अंकित होने के सम्बंध में।


उपर्युक्त विषयक संदर्भ में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र०, लखनऊ के पत्रांक महा०नि०/एम.आई. एस./9896/2024-25 दिनांक 01 फरवरी 2025 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके अनुसार पे-रोल माड्यूल लागू होने के 04 वर्ष उपरान्त भी कतिपय जनपदों से गानव सम्पदा पोर्टल पर पैन नम्बर परिवर्तित किए जाने हेतु अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं, इससे प्रतीत होता है कि आप द्वारा त्रुटियों का निवारण ध्यानपूर्वक नहीं कराया गया है। यह स्थिति असंतोषजनक है। अतः अभियान चलाकर समस्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों के पैन नम्बर के सही होने सम्बन्धी पुष्टि संयुक्त रूप से करने, यदि किसी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मी के पैन नम्बर विवरण में मानव सम्पदा पोर्टल पर किसी प्रकार की विसंगति है तो संशोधन हेतु अनुरोध पत्र उपलब्ध कराने हेतु अधोहस्ताक्षरी को निम्नवत निर्देश प्रदान किए गए हैं कि "अपने स्तर से समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि वे अपने विकास खण्ड के समस्त शिक्षकों को अपने स्तर से अवगत करा दें, तथा संशोधन के प्रस्ताव दिनांक 10 फरवरी 2025 तक कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में उपलब्ध करा दें। यदि इसके पश्चात भी पैन विवरण में त्रुटि रह जाती है तो आपका उत्तरदायित्व होगा"।


अरतु, आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों को उक्तवत राम्बंध में अपने स्तर से अवगत कराते हुए यदि किन्ही शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों के मानव सम्पदा पोर्टल पर पैन नम्बर में विरांगति है तो अपने विकास खण्ड की संकलित सूचना निर्धारित प्रारूप पर (साफ्ट एवं हार्ड कॉपी) में कवरिंग पत्र के साथ दिनांक 10.02.2025 की सायं तक प्रत्येक दशा में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय की ईमेल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि इसके पश्चात भी पैन विवरण में त्रुटि रह जाती है तो आपका उत्तरदायित्व होगा।