02 March 2025

शिक्षिका संग मारपीट कर चेन और नकदी लूटने में केस दर्ज

 

प्रयागराज। शिवाजी नगर निवासी शिक्षिका लूटने के मामले में केस दर्ज कराया है। उनके मुताबिक वह घर मरम्मत करा रही थीं। दो दिन से एक बढ़ई काम कर रहा था। 26 फरवरी को वह काम खत्म करके पैसा लेकर चला गया।



 उसके थोड़ी देर बाद वह फिर से आया और गेट खटखटाने लगा। गेट खोलने पर घर में कुछ सामान छूटने का बहाना बनाकर अंदर आ गया। आरोप है कि अंदर पहुंचने के बाद अचानक उसने उनका गला दबाकर जमीन पर गिरा दिया और जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान उनके बेहोश होने पर वह गले से चेन, पर्स से नकदी व जेवरात लेकर भाग निकला।