01 April 2025

NEW UPDATE: व्हॉट्सऐप पर ग्रुप में ऑनलाइन होने का पता चलेगा


व्हॉट्सऐप पर कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेलीग्राम जैसा नया फीचर आ गया है। इस फीचर से अब यह पता चल जाता है कि रियल टाइम में कितने लोग ग्रुप में ऑनलाइन हैं। कंपनी को बीटा 2.24.25.30 अपडेट में ग्रुप चैट के लिए एक ऑनलाइन काउंटर फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है।