वाराणसी। नए सत्र के लिए 10 से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाचार्याें के खिलाफ कार्रवाई होगी। ये बात मंगलवार को राइफल क्लब सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने कही। सीडीओ ने विभाग की ओर से चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें - मई smc बैठक कार्यवाही
स्कूल चलो अभियान के तहत नवीन नामांकन की समीक्षा कर जोर दिया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि पिछले वर्ष की तुलना में नामांकन में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में चल रहे विकास कार्यों जल्द पूरा कराने के लिए कहा। पीएम श्री विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। साथ ही उन्हें समय पर काम पूरा करने के लिए कहा। नगर क्षेत्र के विद्यालयों में स्मार्ट सिटी की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। इसके अलावा मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) सहित अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।