शिक्षक का मनमाना तबादला निरस्त
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के परिषदीय शिक्षक के मनमाने तबादले को निरस्त कर दिया गया है। मथुरा के बीएसए सुनील दत्त की ओर से पांच मई को जारी नोटिस के मुताबकि कन्हैया लाल का तबादला मथुरा के पचहरा प्राथमिक विद्यालय में कर दिया गया था। स्कूल चलो अभियान के प्रथम चरण की समाप्ति के उपरांत कन्हैया लाल को मूल विद्यालय प्राथमिक विद्यालय घासियागढ़ी में फिर से तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - शादी-संपत्ति का प्रमाण दें तो मिले प्रोन्नति, शिक्षकों की फंसी प्रोन्नति
ये भी पढ़ें - सोलर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, बदला सॉफ्टवेयर