07 May 2025

ब्लैकआउट अभ्यास ड्रिल के सम्बन्ध अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना👉 सभी प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारीगण ध्यान दें

 

*अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना* 

सभी प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारीगण ध्यान दें—



*आज दिनांक 07/05/2025 को रात्रि 8:00 बजे संभावित हवाई हमले से सुरक्षा हेतु एक पूर्व नियोजित ब्लैकआउट अभ्यास ड्रिल आयोजित की जा रही है*।


 *इस संदर्भ में निर्देशित किया जाता है कि दिन में विद्यालय से प्रस्थान करते समय, लगभग 1:30 बजे, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें कि—* 


 *विद्यालय परिसर की सभी विद्युत उपकरण व इन्वर्टर बंद हों,* 


 *कोई भी लाइट जली न हो।* 



निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।


     *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बरेली*