लखनऊ। समूह ‘क’ व ‘ख’ की तय सीमा से अधिक स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति लेनी होगी। समूह ‘ग’ व ‘घ’ 10 प्रतिशत से अधिक होने पर विभागीय मंत्री से अनुमोदन लेना जरूरी होगा। तबादले के बाद कार्यभार मुक्ति और ग्रहण करने की व्यवस्था पूरी तरह आनलाइन ही की जाएगी।
समूह ‘क’ के अधिकारियों का उनके गृह जिले में तबादला नहीं होगा। पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में होने पर यथासंभव एक ही जिला में स्थानांतरण का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें - सरकारी अधिकारियों/ कर्मचारियों की वार्षिक स्थानान्तरण नीति वर्ष 2025-26
ये भी पढ़ें - अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह अप्रैल 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - शिक्षामित्र मानदेय माह अप्रैल 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।