15 May 2025

सांसद की शिकायत पर 13 बीईओ का वेतन रोका

 

सांसद की शिकायत पर 13 बीईओ का वेतन रोका



बहराइच,। बहराइच लोकसभा सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड की शिकायत पर जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोका गया है। सांसद ने पीएम श्री विद्यालयों में शासन से प्राप्त धनराशि का व्यय और उसकी उपयोगिता के सम्बंध में जानकारी मांगी थी। आरोप हैं कि खंड शिक्षा अधिकारियों ने अधूरी और अस्पष्ट सूचनाएं सांसद को प्रेषित कर दीं। इससे नाराज सांसद ने कड़ो पत्र लिखा था।


बीएसए आशीष कुमार सिंह ने जारी पत्र में कहा है कि सांसद द्वारा मांगी गई सूचनाओं को सुस्पष्ट तरीके से प्रेषित करें। कार्य करने वाली फर्म द्वारा जमा बिल वाउचर का मिलान करके भेजने को कहा गया था। उन्हें तीन दिन का समय दिया गया था मगर ऐसा नहीं

किया। इस तरह कार्य में लापरवाही की गई है। ऐसे में सभी ब्लाकों के जिसमें बहराइच सदर छोड़कर सभी का वेतन रोका जाता है। वांछित सूचनाएं दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं। कहा कि इस मामले में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन मामलों को जल्द से जल्द निपटाएं।


यह पहला मामला नहीं जब संबंधित बीईओ की ओर से सूचना देने में आनाकानी की गई है, बल्कि लगातार ऐसा हो रहा है। दो दिन में जवाब न देने पर शासन स्तर पर रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी है।