15 May 2025

225 मदरसों,30 मस्जिदों पर हुई कार्रवाई


लखनऊ, । नेपाल से सटे जिलों में अवैध कब्जे व बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इस अभियान में अब तक 225 मदरसों, 30 मस्जिदें, 25 मजार और छह ईदगाह पर कार्रवाई की जा चुकी है।



पुलिस और प्रशासन नेपाल सीमा से 10 किमी. के दायरे में अभियान चला रही है। महराजगंज में फरेंदा तहसील के सेमरहनी गांव तथा नौतनवा के जुगौली गांव में अवैध मदरसे को ढहा दिया गया। श्रावस्ती के भिनगा तहसील के कलीमपुरवा रामपुर जब्दी में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को गिरा दिया गया। बहराइच से सरकारी वन भूमि पर बनी मजार को गिरा दिया गया। महाराजगंज में अब तक 29 मदरसे, सिद्धार्थनगर में 35 मदरसे, नौ मस्जिदें,बलरामपुर में 30 मदरसे, 10 मजार व एक ईदगाह, श्रावस्ती में 110 मदरसे, एक मस्जिद,10 मजार गिराई गई।