15 May 2025

सैनिक स्कूल में शिक्षक बनने का मौका , देखें सूचना

 

सैनिक स्कूल में स्टाफ के सात पदों पर मौके

सैनिक स्कूल तिलैया ने स्टाफ के सात पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें टीजीटी, वार्ड बॉय समेत अन्य पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों को इसकी वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन-पत्र भरकर दस्तावेजों के साथ संस्थान के तय पते पर 19 मई 2025 तक डाक द्वारा भेजना होगा।



योग्यता: पदानुसार 10वीं पास हो। संबंधित विषय में स्नातक और बीएड डिग्री। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पेपर- II में उत्तीर्ण हो। या मनोविज्ञान में एमए/एमएससी में स्नातकोत्तर हो।


आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष।


चयन: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार।


शुल्क: 400 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये है।


यहां भेजें आवेदन : सैनिक स्कूल तिलैया,पीओ- तिलैया बांध, जिला- कोडरमा, झारखंड- 825413


आधिकारिक वेबसाइट : www. sainikschooltilaiya.org