प्रयागराज। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के 74 रिक्त पदों पर चयन के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने अध्यापन के पांच साल पूरा कर चुके शिक्षकों से सात मई की शाम पांच बजे तक आवेदन मांगे हैं। आवेदन रजिस्टर्ड डाक से समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज फव्वारा चौराहा पर भेजे जाने हैं। तीन चरणों में कुल 100 अंकों की परीक्षा के बाद चयन होगा।
ये भी पढ़ें - शिक्षकों का नहीं छूट रहा घर का मोह, दिल्ली व मेरठ के नजदीक तबादले की चाहत
ये भी पढ़ें - प्राथमिक विद्यालय में धक्का-मुक्की; प्रिंसिपल को कुर्सी से गिराने का आरोप, शिक्षिका और प्रधानाचार्य निलंबित
ये भी पढ़ें - कंपोजिट ग्रांट के उपभोग का विवरण विद्यालय की दीवार पर पेंट कराने वाला फॉर्मेंट …….
इसमें 60 अंकों की विषयवार लिखित परीक्षा, 30 अंकों की माइक्रो टीचिंग और दस अंकों का साक्षात्कार शामिल है। एआरपी हिन्दी के 17, अंग्रेजी 12, विज्ञान 15, गणित 12 और सामाजिक विषय के 18 पद शामिल है।