06 May 2025

पढ़ाना छोड़ नेतागिरी चकमा रहे गुरुजी

 श्रावस्ती। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक नेता बच्चों के भविष्य को अधर में छोड़ अपनी नेतागिरी चमकाने में लगे हैं। कोई अधिकारियों के कार्यालय तो कोई संगठन के काम में लगा हुआ है। ऐसे ही एक शिक्षक नेता एडी बेसिक की जांच में विद्यालय से नदारद मिले। अब उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।




ये भी पढ़ें - टीका और कलावा पहनकर स्कूल आई छात्रा को शिक्षिकाओं ने रोका, BSA ने लिया एक्शन

ये भी पढ़ें - केंद्रीय केवाईसी की नई व्यवस्था जल्द शुरू होगी

ये भी पढ़ें - नए फॉर्म-16 में कर लाभ और छूट का अधिक विवरण होगा

बीएसए कार्यालय हो या फिर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कई शिक्षक विद्यालय समय में बच्चों को पढ़ाना छोड़ अधिकारियों की जी हुजूरी में लगे रहते हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है। उन पर कार्रवाई तो दूर जिम्मेदार उन्हें विद्यालय भेजना भी मुनासिब नहीं समझते। ऐसे ही तमाम शिक्षक नेता भी हैं जो विद्यालय समय में संगठन को विस्तार देने में लगे रहते हैं। इसका खुलासा बृहस्पतिवार को एडी बेसिक की जांच में हुआ। एक मई को एडी बेसिक गोंडा राम सागर पति त्रिपाठी ने इकौना के उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर बनकट का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालय में तैनात प्रधान शिक्षक विनय कुमार पांडेय विद्यालय से नदारद रहे। इस पर एडी बेसिक ने कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा है। इस बारे में बीएसए अजय कुमार का कहना है कि अभी जांच आख्या नहीं मिली है। आख्या मिलते ही स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।