01 May 2025

तीन प्रधानाध्यापक हुए निलंबित

 

तीन प्रधानाध्यापक हुए निलंबित

जौनपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने बुधवार को बरसठी ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में प्राप्त गंभीर अनियमितता के कारण तीन प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया। अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का वेतन और मानदेय रोक दिया। शिक्षा की गुणवत्ता, निपुण भारत अभियान की प्रगति, शिक्षक-छात्र उपस्थिति, कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन योजना, साफ-सफाई भी चेक किए। इस दौरान अन्य विद्यालयों में हड़कम्प मचा रहा।


सुबह करीब पौने नौ बजे प्राथमिक विद्यालय बनकट महुवारी पर बीएसए पहुंच गए 186 छात्रों में 38 छात्र स्कूल आए थे। बीएसए ने बच्चों से बातचीत करके उनका बौद्धिक स्तर जानने का प्रयास किया। कक्षा 3 के छात्र से हिन्दी में मगरमच्छ शब्द लिखने के लिए बोले। बच्चा नहीं लिख पाया। प्रधानाध्यापक कम्पोजिट धनराशि के रजिस्टर को नहीं दिखा पाए। रजिस्टर व विद्यालय प्रधानाध्यापक घर पर रखे थे। प्रधानाध्यापक कक्ष अत्यन्त गन्दा

एवं जगह-जगह रद्दी फेकी गई पाए जाने पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। विद्यालय का शौचालय अत्यंत गन्दा और हैंडवाश टूटा हुआ पाया गया। प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत विद्यालय में खिचड़ी बनाई जा रही थी, परन्तु भोजन का निर्माण गैस चूल्हे के स्थान पर लकड़ी के चूल्हे पर किया जा रहा था। गैस चूल्हे पर भोजन का निर्माण न कराये जाने के संबंध में प्रधानाध्यापक का संतोषजनक प्रतिउत्तर नहीं दे पाए। विद्यालय की रंगाई-पुताई प्रधानाध्यापक ने नहीं करायी थी। छात्र उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित छात्रों का विवरण अंकित न करते हुये उक्त स्थान पर सिर्फ बिन्दु लगाकर रिक्त छोड़ा गया पाया गया

प्रधानाध्यापक शिक्षक डायरी, पाठ योजना कुछ भी नहीं दिखा पाए। बीएसए ने बताया कि विद्यालय में पायी कमी और कम्पोजिट धनराशि का दुरूपयोग, टैबलेट का प्रयोग विभागीय निर्देशों के अनुसार न करने के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षामित्र का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। समस्त शिक्षकों से निपुण लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त करने, छात्रों की उपस्थिति में सुधार करने, विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देते हुये समस्त शिक्षकों को आपसी समंवय स्थापित कर योजना आधारित


कार्ययोजना का निर्माण कर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर में शिक्षामित्र ऊषा यादव अनुपस्थिति पायी गयी। बीएसए ने निरीक्षणतिथि का मानदेय रोक दिया। 63 छात्रों में 20 छात्र स्कूल आए थे, जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मध्यान्ह भोजन में लाभार्थी छात्र संख्या 30 अंकित की गयी थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कम्पोजिट धनराशि 25000 का विवरण नहीं दिखा पाए। विद्यालय को प्राप्त टैबलेट घर पर रखा गया था। विद्यालय का प्रधानाध्यापक कक्ष अत्यन्त गन्दा एवं कमरों मे झाले पाये जाने पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।



मध्यान भोजन में धांधली पाए जाने पर बीएसए नाराज


उच्च प्राथमिक विद्यालय भैसहाँ पर बीएसए पूर्वान्ह 10:20 पर पहुंचे। प्रधानाध्यापक कम्पोजिट धनराशि का लेखा जोखा नहीं दिखा पाए। 92 छात्रों के सापेक्ष 60 छात्र विद्यालय पर उपस्थिति पाये गए, जबकि मध्यान्ह भोजन पंजिका में छात्र संख्या 80 दर्ज की गई प्राप्त हुई। बीएसए को प्रधानाध्यापक ने बताया कि ब्लाक संसाधन केंद्र पर कार्यरत सहायक लेखाकार पंकज दूबे सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाते है। बीएसए ने पंकज दूबे के के संबंध विस्तृत आख्या उपलब्ध कराए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। बीएसए ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय टकटैयों व उच्च प्राथमिक विद्यालय टकटैयां में पर प्राप्त गम्भीर अनियमितताओं के क्रम में बीएसए डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने प्रधानाध्यापक प्रेमचन्द पाल व उच्च प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह का वेतन रोक दिए।



बिना कनेक्शन आ रहा बिजली का बिल


प्राथमिक विद्यालय सरायवैद्य का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए को बताया गया कि बगैर विद्युत कनेक्सन के ही बिजली का बिल आता है। बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को विद्युत विभाग से समंवय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये विद्यालय को विद्युत संयोजन से आच्छादित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।