सरेनी (रायबरेली)। कमरे से भूसा निकालते समय शिक्षामित्र को सर्प ने डस लिया। शिक्षामित्र को लगा कि उसकी अंगुली में चोट लगी है।टिटनेस का इंजेक्शन लगवाकर वह निश्चिंत हो गए। हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई।
कहिंजर के सुनील कुमार सिंह (58) प्राथमिक विद्यालय उमरापुर में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को सुबह कमरे से भूसा लेने के लिए गए थे, तभी उन्हें अंगुली में कुछ नुकीली चीज चुभने का अहसास हुआ। उन्होंने घाव पर डिटॉल लगाया। गांव में चिकित्सक से टिटनेस का इंजेक्शन लगवा लिया।