06 May 2025

बिना जरूरी सुविधाओं के समर कैंप का आदेश गलत

 

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय व महामंत्री छाया शुक्ला ने कहा है कि समर कैंप के आयोजन की रूपरेखा अधिकारियों ने एसी कमरों में बैठकर बनाई है। 



ये भी पढ़ें - अफवाहबाजों से शिक्षा सेवा चयन आयोग परेशान

ये भी पढ़ें - शिक्षकों के तबादले में नियम किए दरकिनार:- एक तरफ ऑनलाइन आवेदन, दूसरी ओर ऑफलाइन स्थानांतरण

हालत यह है कि बुंदेलखंड में कई विद्यालयों में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। शिक्षक व छात्र घर से पीने का पानी लाते हैं। ऐसे में बिना आवश्यक सुविधाओं के समर कैंप के आयोजन की बात बेमानी है। उन्होंने गर्मी की छुट्टियों में काम करने पर शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति ईएल देने की भी मांग की है।