अमेठी सिटी। परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग व मर्जिंग योजना पर रोक लगाने की मांग के साथ शिक्षक संगठन ने बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा।
प्रोफेसर टीचर एंड नॉन टीचिंग इंप्लाइज ऑर्गेनाइजेशन, प्रोटॉन के जिलाध्यक्ष केके कनौजिया ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि 16 जून को शासन से जारी आदेश के अनुसार अपर्याप्त नामांकन वाले विद्यालयों को विलय करने की प्रक्रिया की जा रही है, जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम का उल्लंघन है
संगठन छात्रों के शैक्षिक अधिकार, सुलभ शिक्षा, शिक्षक, शिक्षा मित्र और सरकारी स्कूलों की गरिमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मर्जिंग नीति का विरोध करते हुए कहा कि इससे उत्तर प्रदेश शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कमजोर हो जाएगी। इस मौके पर हरिकेश यादव, श्रीकांत शर्मा, रिफाकत हुसैन, प्रेमचंद यादव, सुनील कुमार, राम लखन, अभिषेक चौधरी, राजेंद्र राणा, रामदेव, उमेश कुमार विश्वकर्मा, हरिप्रसाद यादव, रामबरन राजपूत, अवशेष कुमार, मंसाराम, हरिशंकर, विजय चौहान आदि उपस्थित रहे।