09 July 2025

21 शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन रोका

 मंझनपुर, । डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर शनिवार को 41 अधिकारियों ने चायल व मंझनपुर ब्लॉक के 129 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गायब मिले 21 शिक्षकों व शिक्षामित्रों का उन्होंने एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर शनिवार को जिला व ब्लॉक स्तरीय 41 अधिकारियों ने मंझनपुर व चायल ब्लॉक के 129 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अफसरों को 21 शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। अफसरों की रिपोर्ट पर डीएम ने सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध किए जाने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा को दिया।




इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान 47 विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति न्यून पाई गई। इस पर सम्बंधित कक्षाध्यापक व प्रधानाध्यापक को नोटिस निर्गत करते हुए उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने का निर्देश सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा डीएम ने बीएसए, डायट प्राचार्य को निर्देशित किया कि एआरपी, एसआरपी व डायट मेंटर एवं शिक्षक संकुल से नियमित इस संदर्भ में समीक्षा करते हुए व्यवस्था में सुधार लाना सुनिश्चित करें। बहरहाल एक साथ 129 विद्यालयों का औचक निरीक्षण होने से शिक्षकों में दिनभर हड़कम्प मचा रहा।