09 July 2025

दृष्टिबाधित बच्चों को स्कूल में नि:शुल्क दिए जाएं चश्मे

प्रयागराज, । राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की तीन सदस्यीय टीम ने मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय(एमडीआई) और कॉल्विन अस्पताल का मंगलवार को निरीक्षण किया।



एमडीआई में स्पेशलिटी क्लीनिक, दवा वितरण केंद्र और वार्ड का निरीक्षण कर सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। टीम के सदस्यों ने बेहतर इलाज व नेत्रदान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जिले में 10 विजन सेंटर खोलने के लिए कहा। साथ ही सरकारी स्कूलों में दृष्टिबाधि बच्चों को नि:शुल्क चश्मे वितरित करने का निर्देश दिया। टीम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में अधंता निवारण व दृष्टिदोष के प्रति जागरूकता के लिए शीघ्र ही सचल वाहन और वाहन चालक टीम उपलब्ध कराई जाएगी। एमडीआई की निदेशक डॉ. अपराजिता चौधरी ने टीम का बताया कि तीन साल में 124 कार्निया प्राप्त हुई थी जिसमें 117 कार्निया का प्रत्यारोपण किया जा चुका है। इस क्रम में टीम के सदस्यों ने कॉल्विन के नेत्र विभाग की ओपीडी, ओटी, उपकरणों की उपलब्धता, गुणवत्ता और मोतियाबिंद की स्थिति को जाना। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी और नेत्र सर्जन डॉ. राम मिलन ने टीम को संबंधित जानकारी दी।