09 July 2025

प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक ने सरकारी स्कूल छात्र को बंधक बनाकर पीटा

 

गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक ने परिषदीय विद्यालय के एक छात्र को स्कूल के कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची छात्र की मां ने लोगों के सहयोग से उसे छुड़ाया। इस मामले में गौरीबाजार पुलिस ने प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक के विरुद्ध बंधक बनाने व पिटाई करने का केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। भटौली बुजुर्ग निवासी संतोष (12) पुत्र रामसकल राजभर खरोह स्थित परिषदीय विद्यालय में सातवीं का छात्र है। मां धनराजी देवी का आरोप है कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे उसके बेटे संतोष को किसी खुन्नस में खरोह स्थित प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक ने पकड़ लिया और अपने स्कूल के कमरे में बंधक बना लिया।



इसके बाद बेरहमी से पिटाई की। उसके बाद स्कूल वाहन में दो घंटे तक बंद रखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची और उसे छुड़ा कर घर लाई। मां धनराजी देवी पत्नी रामसकल की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार शाम को भटौली बुजुर्ग (नौगांवा) निवासी रामू गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। सीओ रुद्रपुर हरिराम यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।